Hindi story and shayari, gyan ki bate

Breaking

Featured widgets

Saturday 17 March 2018

बर्तन टूट गए कहानी 2018


बर्तन टूट गए
बाल कहानी
बचपन में ही चिनू के माता–पिता उसे रोता-बिलखता छोड़ एक दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके थे | तब वह लगभग 10 वर्ष का था |रिश्तेदारों ने कोई ध्यान नही दिया तो पडोस के एक सेट ने उसे नोकर रख लिया |
सेट-सेटानी बहुत दयालु स्वभाव के थे | वे उसे कभी डांटते-फटकारते नही थे | हर काम बड़े प्यार से करवाते थे | पर उनकी बेटी मोना बहुत घमंडी थी | सेट जी की इकलोती ओलाद होने के करण वह बहुत जिद्दी भी थी | वह जब-तक चिनू को डांटती रहती |
मोना के माता-पिता उसे समझाते की चिनू उसका भाई है मगर वह कभी उसे भाई मानने को तेयार नही होती थी | अतः जब कभी उसके माता-पिता कही जाते तो वे चिनू से उसका ख्याल रखने को कह जाते |
माता-पिता के जाते ही वह चिनू को तरह तरह से परेशान करना शुरू कर देती | जो काम करने के लिए चिनू उसे मना करता, वह वही करती |
एक दिन उसके माता पिता कही गए हुए थे | वह रसोई में जाकर कांच के बर्तनो को इधर-उधर रखने लगी | चिनू ने उसे मना किया तो वह तुनक कर बो बोली,’ये बर्तन तुम्हारे नही है, मेरे मम्मी पापा के है | मै कुछ भी करू, तुम्हे क्या मतलब |’
चिनू ने चुप रहना ही बेहतर समझ | वह बहार जाकर बेट गया | वह अभी आकर बैटा ही था की रसोई में जोर से कुछ टूटने की आवाज आई | वहां भागकर रसोई की तरफ दोडा | उसने वहां का द्रश्य देखा तो दंग रह गया |
सारी रसोई में कांच बीखरे पड़े थे और मोना वहां बेटकर रो रही थी |
‘यह क्या हुआ’ उसने आश्चर्य से मोना से पूछा |
वह जोर जोर से रोने लगी, फिर रोते रोते बोली, ‘ऊपर से भारी पतीला बर्तनो पर गिरा और बर्तन टूट गए |’
‘तुम्हे चोट तो नही आई |’ चिनू जल्दी से बोला | मोना ने रोते रोते ही न में सिर हिला दिया और उठकर बहार आ गई |
इतने में ही सेट सेटानी आ गए तो रसोई की हालात देखकर सन्न रह गए |
सेटानी ने चिनू को डांट लगाई, ‘क्या कर रहे थे तुम यहाँ? इतनी महंगी क्राकरी तोड़ कर रख दी |’ चिनू चुपचाप बहार आ गया व हाथ जोड़ कर बोला, मालकिन मुझे माफ़ कर दो |’
‘दफा हो जाओ यहा से |’ सेटानी चिलाई | इतने में चिनू डोडी-दोडी आई व रोते रोते माँ की सारी बात बता दी तो माँ ने उसे खूब डांटा |
मोना बोली, ‘चिनू भईया, मुझे माफ़ कर दो | मेरी वजह से तुम्हे माँ की डांट खानी पड़ी | मोना के मुहं से भईया शब्द सुनकर चिनू भावविभोर हो उठा |

No comments:

Post a Comment