लकीर छोटी हुई
बादशाह अकबर ने एक बार
बीरबल को कहा की एक लकीर को छोटा कारन है ऐसा कोई उपाय बताओ कि ‘न तो लकीर को
घटाया जाए, न मिटाया जाए मगर छोटी हो जाये |’
यह कहकर अकबर ने एक कागज पर
पेन्सिल से एक लकीर खिंची | बीरबल ने फोरन लकीर वाला कागज लिया और पेन्सिल लेकर
निचे एक बड़ी लकीर खिंच दी और बोले, ;हुजुर देखो, अब आपकी लकीर छोटी हो गई है |
बादशाह अकबर बीरबल की
निपुणता को मान गये |’
No comments:
Post a Comment