आलिया का दोस्त
बाल कहानी
उटो आलिया ! आज बसंत है,
तुमे पूजा के लिए भी तैयार होना है, अम्मा ने कहा I आलिया जल्दी से बिस्तर से उटी
I वह अपना नया नीला लहंगा पहनने के लिए बहुत दिनों से प्रति++{kk कर रही थी I अब ज्यादा
इंतजार उस की बस से बहार था उसने जल्दी से स्नान किया और नया लहंगा पहना I
अम्मा ताजे चमेली के फुल
लेके आ रही थी, उन्होंने फिर आलिया को पुकारा और कहा, अपने बालो को देखो, अभी तक
गिले हैं I तोलिया कहा हैं ? यहाँ आओं I
अम्मा तोलिया से बाल सुखाते
हुए अब तक खाने के लिए कुछ न पका पाने के बारे में बडबडा रही थीं I आलिया ने एक भी
शब्द नहीं सुना I वह तो अपने लहंगे व बछड़े के बारे में सोच रही थी, जिसका यह पहला
बसंत था I अम्मा ने आलिया के लम्बे बालो की चोटी बना दी और उसमे चमेली के फुल लगा
दिए I
आलिया ने आपने आप को आईने
में देखा, मुस्कुराई और बहार दोड पड़ी I शेड में सिर्फ बछड़े की माँ गंगा तजि घंस
खाते हुए कड़ी थी I गंगा को पुचकारते हुए आलिया ने पूछा, बछड़े कहा है? गंगा ने घास
खानी बंद की और काली बड़ी आखों से आलिया की तरफ देखा हांअच्छा तुम्हे नही मालूम,
हां आलिया बोली| बछड़ा गायब था |
अम्मा जोर से चीलाई,
आलिया जल्दी आओ, पूजा शुरू होने वोली है पूजा स्थल सुन्दर फूलो से सजा हुआ था |
वातावरण में खुशबू महल रही थी | लेकिन आलिया का मन, तो कही और था | बछड़ा कहा गया होगा
?
पूजा के बाद आलिया
हाथ में बहुत सारा प्रसार लेकर गार्डन की तरफ भागी | उसने बछड़े को पुकारा की वह
उसके लिय कुछ विशेष लाई है | कुछ मिनट बाद पतियों की सरसराहट हुई और बचदा पतियों
के बिच में से झंकने लगा | अच्छा तो तुम यहाँ हो, मेरे नये लह्गे को देखो ,आलिया
ने कहा |
लेकिन बछड़े तो
प्रसाद खाने में व्यस्त था आलिया को बुरा लगा और वह बोली, कल जब तुम्ह पूजा के लिय
सजाया जायेगा तो में तुम्हे देखते के लिय नही आउंगी |
आलिया के गाल गुस्से
से लाल हो गये और वह वहा से जाने लगी | बछड़े ने उसे जाते देखा तो वह उसके पीछे
दोडा और उसने आलिया के लहंगे को अपने मुंह से पकड़ लिया | इसे छोडो, तुम मेरा लहंगा
खराब कर दोगे |
अगले दिन ग्वाला दोड़ते हुए
आया, मालिक, बछड़ा हर पहनने से इंकार करते हुए भाग गया है | मुझे मालूम है वह कहां
है, आलिया ने कहा | बछड़ा उसी जगह पर छुपा था | आलिया बोली, मुझे मालूम है तुम यहा
क्यों छुपे हो | तुम हर नही पहनना चाहते | क्या तुमे मालूम है की तुम हर पहनकर
कितने अच्छे लगोगे ? आओं और अपनी माँ को देखो, वह कितनी सुन्दर लग रही है | आओं
मेरे साथ |
बछड़ा अपनी जगह खड़ा रहा | आलिया ने उसके माथे पर हल्दी व कुमकुम
लगाया और उसके गले में हर डाल दिया | आलिया ने कहा, तुम बहुत सुन्दर लग रहे हो |
बछड़ा खुशी से उछल पड़ा | आलिया ने उसे गले लगा लिया |
No comments:
Post a Comment