Hindi story and shayari, gyan ki bate

Breaking

Featured widgets

Sunday, 11 February 2018

सुपर हीरो लूलू की कहानी


सुपर हीरो लूलू
बाल कहानी.....
1997 की बात है- बेवर फाल्स, पेन्सिल्वेनिया (अमेरीका) के जो ऐना और जैक एल्टसमैन ने अपनी बेटी के तोंदू सूअर, लूलू, को बेबीसिट करने की हामी भरी I यह अस्थाई कार्यक्रम समय के साथ नियमित कार्य बन गया, क्योकि लूलू और उसके नये पेरेंट्स में बांड निरंतर मजबूत होता चला गया इतना मजबूत की जब जो ऐना को दिल का दोरा पड़ा तो लूलू उन्हें बचाने के लिए मोजूद था I
 जो ऐना को हार्ट अटैक 4 अगस्त 1998 को पड़ा था I उस समय उनके पति जैक एल्टसमैंने मछली पकड़ने के लिए शहर से बाहर गए हुए थे I उनकी बेटी भी घर पर नही थी I घर में कुछ पालतू जानवरों के अलावा कोई नही था I यानि जो ऐना के अतिरिक्त घर में कोई स्त्री पुरुष नहीं था I
दिल का दोरा पड़ते ही जो ऐना फर्श पर गिर गई I पास में अलार्म क्लोक थी, जिसे उन्होंने कैसे न कैसे करके खिड़की के बाहर फेंक दिया, इस आशा में की कोई पास में होगा तो उसका ध्यान आकर्षित किया जा सकेगा कोई आस पास नही था I उनका कुत्ता अमेरिकन एस्किमो जिसका नाम बियर था I भोंक रहा था, और भैके ही जा रहा था लेकिन कोई सुनने वाला नही था I लूलू को एहसास हुवा होगा की बियर का भोंकना पर्याप्त नही हैं उसने खुद कुछ करने का फेसला किया I वह जबरन यार्ड से बाहर निकला, जिससे उस की खाल फट गई और खून बहेने लगा I वह सडक पर पंहुचा और ऐसे लेट गया जैसे की उसकी मृत्यू हो गई हो I
एक कर चालक ने उसे देखा और उसने मदद करने के लिए अपनी गाड़ी रोकी व लूलू के पास गया I लेकिन लूलू ने उसके पास पहुंचाते ही उसकी पतलून पकड कर यह प्रदर्शित किया की वह उसे कहीं लेकर जाना चाहता है I व्यक्ति लूलू के साथ घर के अंदर पहुंचा I उसने वह जो ऐना को परेशानी में पड़ा देखा और तुरंत 911 डायल किया ताकि मदद मिल सके I जो ऐना को ओपन-हार्ड सर्जरी के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया I डाक्टरों का कहना था की अगर 15 मिनट और देरी हो जाती तो जो ऐना को बचा पाना कटिन था I लूलू को अमेरिकन सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स से हीरो का पदक हासिल हुआ I    

No comments:

Post a Comment